ICICI Bank से Business Loan कैसे लें | ICICI Bank Business Loan Apply Process Hindi

204

ICICI Bank से Business Loan कैसे लें | ICICI Bank Business Loan Apply Process – हर किसी व्यक्ति की इच्छा होती है कि वह अपना खुद का बिजनेस शुरू करें और आपने सभी कामकाज खुद अपने पैसों से करें यह सच में बहुत से लोग देखते हैं, लेकिन कुछ लोग ही इस प्रकार के सपनों को साकार कर पाते हैं। क्योंकि खुद का बिजनेस शुरू करने के लिए लोगों को पैसों की जरूरत होती है। बहुत कम लोग होते हैं जिनके पास बिजनेस शुरू करने के लिए खुद के पैसे होते हैं। बिना पैसों के बिजनेस शुरू करना बहुत ही कठिन कार्य होता है क्योंकि बिजनेस में थोड़े बहुत पैसे इन्वेस्ट करने होते हैं। अगर दोस्तों आप अपना खुद का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं लेकिन पैसे के अभाव में आप इससे इच्छा को पूरा नहीं कर पा रहे हैं तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि आज की इस पोस्ट में हम आपको बहुत ही सस्ती दरों में बिजनेस लोन उपलब्ध करवाने वाली बैंक के बारे में बताने जा रहे हैं। जिससे आप बिजनेस लोन लेकर अपना खुद का बिजनेस शुरू कर सकते हैं और उसको बहुत ही कम ईएमआई कॉस्ट पर वापस लोन प्रदाता कंपनी अथवा बैंक को अदा कर सकते हैं। साथियों इस बैंक का नाम है ICICI बैंक।

ICICI Bank से Business Loan कैसे लें
ICICI Bank से Business Loan कैसे लें

यहां पर हम आपको बताएंगे कि आप ICICI Bank Business Loan देता है या नहीं, ICICI Bank Business Loan के लिए आवेदन कैसे करें, ICICI Bank Business Loan लेने के लिए आपको कौन कौन से दस्तावेज देने होंगे, ICICI Bank Busine को कितने समय बाद भरना होगा, ICICI Bank Business Loan में ब्याज की दर क्या होगी, ICICI Bank Business Loan कैसे मिलता है, ICICI Bank Business Loan Charges and Fees, ICICI Bank Business Loan की EMI क्या है, ICICI Bank Business Loan EMI Calculator इत्यादि के बारे में विस्तृत बताएंगे।

Contents

ICICI Bank बिज़नेस लोन क्या है?

आईसीआईसीआई बैंक द्वारा अपने ग्राहकों को बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिए मदद के रूप में दिया गया लोन है। बिजनेस प्लान भारत में बैंक अथवा एनबीएफसी द्वारा दी जाने वाली अनसिक्योर्ड फाइनेंसियल असिस्टेंट है। इसके द्वारा लोग तत्काल अपनी जरूरतों के मुताबिक बिजनेस को आगे बढ़ा सकते हैं। अधिकतर वित्तीय संस्थानों एवं बैंक द्वारा किसी भी कंपनी को बिजनेस लोन उसकी जरूरत के हिसाब से दिया जाता है यह टर्म लान और फ्लेक्सि लॉन्स देते हैं। इस प्रकार के लोन को बिजनेस लोन अथवा व्यवसाय लोन कहा जाता है।

ICICI Bank बिजनेस लोन के प्रकार

  • ऑडिटेड फायनांशियल्स पर बिजनेस लोन
  • डॉक्टर्स के लिए बिजनेस लोन
  • प्रोफेशनल के लिए बिजनेस लोन – कोई ऑडिटेड फायनांशियल्स नहीं
  • आईटीआर के आधारपर नॉन प्रोफेशनल्स के लिए बिजनेस लोन्स
  • असेस्ड इनकम प्लान्स के लिए बिजनेस लोन

ICICI Bank से Business Loan कितने रुपए का मिलेगा?

ICICI Bank Business Loan Payment/Amount – आईसीआईसीआई बैंक आपको ₹300000 से लेकर ₹4000000 तक का बिजनेस लोन देता है। यह राशि आपके बिजनेस कैरियर एवं सिविल स्कोर के आधार पर कम या ज्यादा हो सकती हैं।

ICICI Bank से Business Loan कितने समय के लिए मिलेगा?

Average Time to Pay ICICI Bank Business Loan – आईसीआईसीआई बैंक द्वारा अपने ग्राहकों को बिजनेस स्थान को भरने के लिए 12 महीने से लेकर 72 महीने तक का समय देता है। इस समय में ग्राहक को अपने बिजनेस लोन को बहन को भुगतान करना होता है। समय पर लोन का भुगतान नहीं करने पर ग्राहक का सिविल स्कोर खराब हो जाता है।

ICICI Bank से Business Loan पर ब्याज कितना लगेगा?

Interest on ICICI Bank Business Loan – ICICI Bank अथवा फाइनेंस कंपनियों की ब्याज दर अलग-अलग होती है लेकिन आईसीआईसीआई बैंक आपको बिजनेस लोन लगभग 12% से लेकर 13% ब्याज दर पर प्रदान करता है। लोन की अमाउंट के आधार पर यह थोड़ा बहुत परिवर्तनशील हो सकता है।

ICICI Bank से Business Loan के लिए आवश्यक दस्तावेज

Documents Required for Applying ICICI Bank Business Loan – Business Loan के लिए आवेदन करते समय आवदेक को अपने मूलभूत दस्तावेज प्रस्तुत करने होते है, जिसके आधार पर बैंक ग्राहक को बिज़नेस लोन स्वीकृत करता है। जो निम्नानुसार है:-

  • ID Proof – पैन कार्ड, आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस कोई भी।
  • Address Proof – मतदाता पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट या आधार कार्ड कोई भी।
  • बिजनेस प्रूफ कार्ड / GST प्रमाणपत्र / सर्विस टैक्स प्रमाणपत्र।
  • पिछले 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट 
  • संबंधित फाइनेंसियल डॉक्यूमेंट
  • पिछले 2 वर्ष का आयकर रिटर्न।
  • ऑडिट रिपोर्ट
  • ग्राहक द्वारा विधिवत रूप से भरा हुआ आवेदन पत्र 
  • ग्राहक का एक फोटो
  • वर्तमान KYC मानदंडों के अनुसार वैलिड एक पहचान पत्र।

ICICI Bank से Business Loan कौन-कौन ले सकता है?

आईसीआईसीआई बैंक द्वारा दिए जाने वाले बिजनेस लोन को लेने के लिए आपको एलिजिबल होना पड़ता है। आप एलिजिबल है अथवा नहीं इस बाबत आप आईसीआईसीआई बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर लॉगिन करके अपनी एलिजिबिलिटी कैलकुलेट कर सकते हैं। ICICI Bank Official Website

  • वे ग्राहक जिनकी उम्र कम से कम 21 वर्ग एवं अधिकतम 65 वर्ष हो।
  • इस प्रकार का बिजनेस लोन लेने के लिए आपका सिविल इसको कम से कम 750 का होना चाहिए।
  • बिजनेस लोन लेने के लिए आप एक सेल्फ एंप्लॉयड होने चाहिए।
  • इस प्रकार का बिजनेस लोन लेने के लिए आपका सालाना टर्न आवर कम से कम एक लाख का होना चाहिए।
  • इस प्रकार का बिजनेस लोन लेने के लिए आपका बिजनेस कम से कम 3 साल पुराना होना चाहिए।

ICICI Bank से Business Loan क्यों लें?

  • ICICI Bank आपको ज्यादा लोन स्वीकृत करता है।
  • ICICI Bank द्वारा दिया गया बिजनेस लोन कम ब्याज दर पर मिलता है।
  • कम ब्याज दर होने के कारण आपको इसका भुगतान करने के लिए कम पैसों की जरूरत होती है और आप अपने बिजनेस को आगे बढ़ा सकते हैं।
  • ICICI Bank से लोन लेने के लिए आप ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन दोनों प्रकार से आवेदन कर सकते हैं।

ICICI Bank से Business Loan कैसे लें?

ICICI Bank Business Loan Apply Process – आईसीआईसीआई बैंक से बिज़नेस लोन लेने के लिए एक साधारण प्रक्रिया निम्नानुसार हैं:-

  • सबसे पहले आपको ICICI Bank की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा।
  • इसके बाद में आपको ICICI Bank की इस वेबसाइट पर लॉग इन करना होगा।
  • लॉग इन करने के बाद में आपको बिजनेस लोन के विकल्प पर क्लिक करके अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद में आपको ICICI Bank की वेबसाइट पर अपनी सारी पर्सनल डिटेल भरनी होगी जो आप से पूछी जाती है जैसे कि आपके मोबाइल नंबर, नाम, बिजनेस का नाम इत्यादि।
  • इसके बाद में आपको अपने सारे दस्तावेज को अपलोड करना होगा।
  • इसके बाद में आप लोन के लिए एलिजिबल हो जाते हैं और आपको लोन अमाउंट आपके अकाउंट में मिल जाता है इसे अब आप यूज कर सकते हैं अपने बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिए।

आईसीआईसीआई बैंक बिजनेस लोन की विशेषताएं

  • ICICI Bank का बिजनेस लोन सम्पार्श्विक मुक्त ऋण है इसमें किसी गारंटर की आवश्यकता नहीं होती है।
  • ICICI Bank द्वारा दिए गए बिजनेस लोन में आप ₹3 लाख से लेकर ₹40 लाख तक की राशि का बिजनेस लोन ले सकते हैं।
  • ICICI Bank आपको प्रति प्रति बज दर प्रदान करने की सुविधा देती है यह ब्याज दर आपके व्यवसायिक प्रोफाइल, वित्तीय मूल्यांकन, ऋण राशि, पिछले ट्रैक रिकॉर्ड और कार्यकाल के मूल्यांकन के आधार पर की स्वीकृत जाती है।
  • ICICI Bank के लिए के बिजनेस लोन को आप 12 महीने से लेकर 72 महीने के भीतर भुगतान कर सकते हैं।

आईसीआईसीआई बैंक बिजनेस लोन Fees and Charges

  • दंड ब्याज देरी से किस्त देने पर :- 2% प्रति माह
  • बाउंस चार्ज की जाँच करें :- ₹ 500 प्रति बाउंस चेक + लागू टैक्स
  • रिन्यूअल प्रोसेसिंग शुल्क :- शून्य
  • स्टाम्प शुल्क :- लागू राज्य कानूनों के अनुसार

ICICI Bank से Business Loan के फायदे

  • रू.40 लाख तक लोन
  • आपके बिजनेस या पेशे के प्रकार के आधार पर लोन राशि और ब्याज दरों के विविधतापूर्ण विकल्प. उदाहरण:डॉक्टर्स, सीए, सीएस, सीडब्ल्यूए, आर्किटेक्ट प्रोफेशनल्स इ.
  • कोई सिक्योरिटी की जरूरी नहीं
  • लोन का अंतिम उपयोग अल्पकालिक कार्यशील पूँजी की जरूरतों, छोटे मूलभूत सुविधाओं की खरीद, ऑफिस का नवीनीकरण इ. की जरूरत को पूरा करने के लिए किया जा सकता है.
  • ऑटो डेबिट/ ईसीएस/ पीडीसी के जरिए आसान लोन चुकौती
  • 60 महीनों तक के लिए लचीली अवधि

FAQ – ICICI Bank से Business Loan लेने सम्बंधित जानकारी

ICICI Bank Customer Care Number क्या है?

टोल फ्री नंबर 1860 12077777

ICICI Bank से Internet Banking कैसे लें?

अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड के साथ www.icicibank.com पर लॉग इन करें। मुख्य पेज पर जाएँ >> अपने अकाउंट में लोन विकल्पों का चयन करें >> लोन के लिए आवेदन पर क्लिक करें >> व्यक्तिगत ऋण के तहत >> अब आवेदन पर क्लिक करें >> अपनी योग्यता जाने और अब लागू करें पर क्लिक करें।

यह भी जाने :-

यहां पर हम आपको बताया गया कि आप ICICI Bank Business Loan देता है या नहीं, ICICI Bank Business Loan के लिए आवेदन कैसे करें, ICICI Bank Business Loan लेने के लिए आपको कौन कौन से दस्तावेज देने होंगे, ICICI Bank Busine को कितने समय बाद भरना होगा, ICICI Bank Business Loan में ब्याज की दर क्या होगी, ICICI Bank Business Loan कैसे मिलता है, ICICI Bank Business Loan की EMI क्या है, ICICI Bank Business Loan EMI Calculator इत्यादि।

Tags : आईसीआईसीआई बैंक बिजनेस लोन icici bank business loan contact number प्रधानमंत्री बिजनेस लोन बिजनेस लोन लेना है 2020 icici bank business loan login आईसीआईसीआई बैंक लोन बैंक ऑफ बड़ौदा बिजनेस लोन बिजनेस लोन लेना है 2021.