Dhani App क्या है | Dhani App से Instant Loan कैसे लें | Dhani App Loan Interest Rate, EMI Calculator, Apply Process क्या हैं?

490

Dhani App क्या है | Dhani App से Instant Loan कैसे लें | Dhani App Loan Interest Rate, EMI Calculator, Apply Process क्या हैं?- Indiabulls Dhani App आजकल लाखों भारतीय लोगों द्वारा इस्तेमाल किया जा रहा है। यह एक ऐसा एप्लीकेशन है जिसकी मदद से आप घर बैठे लोन ले सकते हैं। इसे इंडियाबुल्स धनी एप से जाना जाता है। और यह ऐप लाखों लोगों का विश्वसनीय ऐप है। आजकल लोगों का यह ट्रेंड हो गया है कि वह हर कोई कार्य घर बैठे ही करना चाहते हैं चाहे वह मोबाइल रिचार्ज हो या फिर शॉपिंग हो सारा कुछ घर बैठे ऑनलाइन तरीके से संपन्न करना चाहते हैं। इसके साथ ही और भी बहुत सारे कार्य हैं जैसे की ट्रेन की टिकट बुक करवाना मूवी की टिकट बुक करवाना इत्यादि यह सब भी आप घर बैठे कर सकते हैं। इन कामों को करने के लिए आपके पास में कोई ऑनलाइन माध्यम होना चाहिए जिससे आप इस इन कार्यों को संपन्न कर सकते हैं। धनी एप भी इन प्रकार के काफी सारे कार्यों को पूरा करने के लिए आपको एक माध्यम देता है। धनी एप के द्वारा आप घर बैठे बिठाए कभी भी लोन ले सकते हैं। वैसे देखे तो जरूरत ना होते हुए कोई भी लोन लेना नहीं चाहता है। अति आवश्यक कार्य होने पर ही हर कोई लोन लेना चाहता है। अब हर समय हर किसी के पास पैसे उपलब्ध हो यह जरूरी नहीं है। ऐसी स्थिति में वह अपने किसी परिवार के सदस्य या फिर अपने किसी दोस्त से पैसे उधार लेता है। यदि अपने दोस्त अथवा परिवार के किसी सदस्य के पास पैसे नहीं हो तो उसे किसी भी बैंक अथवा वित्तीय संस्थान से लोन लेने की आवश्यकता पड़ जाती है। बहुत सारे बैंक अथवा वित्तीय संस्थान आजकल लोन उपलब्ध करवा रहे हैं। और लोन आपको दो माध्यम से मिल जाता है। यहां तो आप ऑफलाइन तरीके से लोन उस संस्थान की ऑफिशियल ब्रांच में जाकर ले सकते हैं। यदि आप ऑनलाइन लोन लेना चाहते हैं तो संबंधित ब्रांच की ऑफिशियल वेबसाइट अथवा ऑफिशियल एप्लीकेशन पर जाकर ले सकते हैं। यहां पर मैं Indiabulls Dhani Loan App से लोन किस प्रकार लिया जाता है और उनके लिए आवश्यक योग्यता क्या है इंडियाबुल्स धनी एप से लोन लेने के लिए किन प्रकार के दस्तावेजों की आवश्यकता होती है Indiabulls Dhani App किस ब्याज दर पर लोन देता है इंडियाबुल्स धनी कितने रुपए का लोन देता है इंडियाबुल्स धनी लोन ईएमआई कैलकुलेटर इंडियाबुल्स धनी लोन हेल्पलाइन नंबर इंडियाबुल्स धनी लोन का स्टेटस कैसे चेक करें इंडिया बुल धनी किस प्रकार के लोन देता है इंडियाबुल्स धनी एप अकाउंट कैसे बनाएं इंडियाबुल्स धनी एप से लोन लेने के फायदे क्या है Indiabulls Dhani App के फीचर्स क्या है धनी एप से पैसे कैसे कमाए धनी एप से लोन लेने के लाभ क्या है धनी एप से ऑनलाइन लोन कैसे लें Dhani App फ्री कैशबैक कार्ड कैसे लें धनी वॉलेट क्या है धनी क्रेडिट कार्ड क्या है धनी एप से लोन लेने के लिए योग्यता क्या है धनी एप कैसे चालू करें धनी एप से पैसे कैसे कमाए धनी पर्सनल लोन एप डाउनलोड कैसे करें धनी लोन इंटरेस्ट रेट क्या है धनी एप कस्टमर केयर नंबर क्या है इन सभी के बारे में या विस्तृत बताया जाएगा इसलिए आप इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ें।

Dhani App से Instant Loan कैसे लें धनी एप से ऑनलाइन लोन कैसे लें Dhani App फ्री कैशबैक कार्ड कैसे लें धनी वॉलेट क्या है
Dhani App से Instant Loan कैसे लें

Contents

Indiabulls Dhani App क्या है | What is Dhani App?

Indiabulls Dhani App एक ऐसा एप्लीकेशन है जो आपको घर बैठे लोन उपलब्ध करवाता है। Indiabulls Dhani App को समीर गहलोत ने फाउंड किया था। इस ऐप के चेयरमैन समीर गहलोत है। इंडियाबुल्स धनी के वर्तमान सीईओ अजीज मित्तल है। इस कंपनी ने अपना पहला कदम 1999 में इंडिया में रखा था। इस एप्लीकेशन के माध्यम से आप गेम खेल कर पैसे भी कमा सकते हैं और हेल्प के लिए डॉक्टर से भी ऑनलाइन चला ले सकते हैं। Indiabulls Dhani App एप्लीकेशन की मदद से आप अपने कुछ कार्यों के लिए ऑनलाइन लोन ले सकते हैं। इंडिया में इस कंपनी का हेड क्वार्टर हरियाणा के गुड़गांव जिले में है। यदि आप इस लोन द्वारा चाही गई आवश्यक जानकारी एवं इनके टर्म्स एंड कंडीशन को फॉलो करते हैं तो यह ऐप आपको चंद मिनटों में लोन उपलब्ध करवा देता है। इस बाबत आपको अपने आवश्यक दस्तावेज धनी एप को उपलब्ध करवाने होंगे जिसके बाद में वह धनी एप के वॉलेट में आपको लोन ट्रांसफर कर देगा। यह कंपनी मुख्य रूप से रियल एस्टेट बिजनेस का कार्य करती है जो पर्सनल लोन हाउसिंग लोन कस्टमर फाइनेंस और सिक्योरिटी जैसे कार्यों को करती है।

Indiabulls Dhani App कितने रुपए का लोन देता है?

Indiabulls Dhani App Loan Amount – लोन लेने के बारे में सोचने वाला हर व्यक्ति इस सवाल को भी सोचता है कि वह कंपनी हमें कितने रुपए का लोन देगी। क्या यह कंपनी कितना लोन दे सकती है कि हमारी आवश्यकता की पूर्ति कर सकें। जरूरी कार्य निकाल सके। जाहिर सी बात है कि यदि आप धनी एप से लोन लेना चाहते हैं तो आपके मन में सवाल उत्पन्न होता होगा की धनी एप कितने रुपए का लोन देता है यानी कि आप धनी एप से कितने रुपए का लोन ले सकते हैं। तो मैं आपको बता दूं कि धनी एप आपको ₹1000 से लेकर 15 लाख तक का लोन धनी ऐप के माध्यम से दे सकता है। हर किसी बैंक की इंटरेस्ट रेट परिवर्तित होती रहती है। और हर किसी बैंक अथवा वित्तीय संस्थान के अलग-अलग इंटरेस्ट कार्ड भी होते हैं यहां पर हम धनी एप के इंटरेस्ट कार्ड के बारे में बताने जा रहे हैं धनी एप के भी बहुत से इंटरेस्ट कार्ड है जैसे कि धनी बंद फ्रीडम कार्ड धनी सुपर सेवर कार्ड इसके साथ-साथ बहुत से धनी एप के सर्विसेज हैं।

Dhani App कितने दिनों के लिए लोन देता है?

What is the Duration of Dhani App Loan – हर कोई यह सोचता है कि लोन ले लेंगे लेकिन उसका भुगतान कितनी अवधि में करना होगा। यह अवधि अलग-अलग बैंक अथवा वित्तीय संस्थान की अलग-अलग निर्धारित की हुई होती है। यहां पर इंडियाबुल्स धनी एप से दिए गए लोन की भुगतान अवधि की बात करें तो साथियों यह एप आपको कम से कम 91 दिन से लेकर 5 साल तक का समय देता है। इस अवधि में आपको लोन की संपूर्ण राशि मासिक ईएमआई किस्त पर जमा करवानी होगी। धनी एप से लोन लेने के साथ में आप 0% इंटरेस्ट रेट पर धनी इंटरेस्ट कार्ड के लिए भी आवेदन कर सकते हैं।

Indiabulls Dhani App से लोन पर इंटरेस्ट रेट क्या है?

Dhani App Loan Interest Rate – लोन की राशि एवं भुगतान अवधि के साथ-साथ हर किसी के मन में यह सवाल भी उत्पन्न होता है कि लोन किस ब्याज दर पर मिलेगा। क्योंकि ब्याज दर उच्च होने पर काफी ज्यादा मात्रा में लोन को चुकाना होता है। या हम इंडियाबुल्स धनी एप द्वारा दिए जाने वाले लोन पर ब्याज दर क्या है इस बारे में बताने जा रहे हैं। तो साथियों आपको बता दूं कि इंडियाबुल्स धनी एप अपने ग्राहकों को लोन 12% से लेकर 24% तक की ब्याज दर पर उपलब्ध करवाता है।

Dhani App से लोन लेने के लिए योग्यता क्या है?

Dhani App Loan Eligibility – हर किसी बैंक अथवा वित्तीय संस्थान की लोन देने के संबंध में अलग-अलग क्राइटेरिया निर्धारित किया गया है। वैसे देख के तो बहुत सारे बैंक अथवा वित्तीय संस्थान के लोन के संबंध में जरूरी दस्तावेज एक जैसे ही होते हैं। कुछ दस्तावेज डिफरेंट हो सकते हैं। धनी एप से लोन लेने के लिए जरूरी दस्तावेज की बात करें तो वह निम्न प्रकार है-

  • इंडियाबुल्स धनी एप से लोन लेने के लिए आप सबसे पहले भारत के नागरिक होने चाहिए।
  • धनी एप से लोन लेने के लिए आप की न्यूनतम उम्र 21 साल की होनी चाहिए।
  • धनी एप से लोन लेने के लिए आप की अधिकतम उम्र 60 साल तक होनी चाहिए।
  • धनी एप से लोन लेने के लिए आपके पास इनकम का कुछ स्थाई स्रोत होना चाहिए।

Dhani App से Loan लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज क्या है?

Dhani App से Loan के लिए जरुरी Document – धनी एप से लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज की बात करें तो इसमें आपसे आपके पर्सनल आईडी प्रूफ एवं एड्रेस आईडी प्रूफ के साथ में कुछ आवश्यक दस्तावेज मांगे जाते हैं जो संपूर्ण निम्न प्रकार हैं-

  • पर्सनल आईडी प्रूफ के रूप में आधार कार्ड
  • एड्रेस प्रूफ के रूप में पैन कार्ड इत्यादि
  • रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर।
  • आपकी मासिक 12000 तक की इनकम का स्रोत।

Indiabulls Dhani App से लोन की EMI किस्त क्या है?

Indiabulls Dhani App से लिए गए लोन की ईएमआई किस्त लोन की राशि एवं लोन की अवधि पर निर्भर करती है। यदि आप इंडियाबुल्स धनी एप से लोन लेना चाहते हैं तो आपको लोन ईएमआई कैलकुलेटर की मदद से यह ईएमआई की किस्त ज्ञात कर सकते हैं। या फिर आप इंडियाबुल्स धनी एप लोन के कस्टमर केयर हेल्पलाइन नंबर 18604193 33 पर कॉल करके जान सकते हैं।

Indiabulls Dhani App डाउनलोड कैसे करें?

How to Download Dhani App – Indiabulls Dhani App को आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए आपको गूगल प्ले स्टोर पर जाना होगा और सर्च मार में धनी एप लिखना होगा उसके बाद में आपको धनी एप फर्स्ट पोजीशन पर दिखाई देगा उसे डाउनलोड करना होगा।

Indiabulls Dhani App का इस्तेमाल कैसे करें?

वैसे तो Dhani App इस्तेमाल एवं से लोन लेने के पूरे प्रोसेस के बारे में मैं नीचे वाली हेडिंग में विस्तृत बता दूंगा। लेकिन यहां पर धनी ऐप का इस्तेमाल कैसे करें इस पर संक्षिप्त बताने वाला हूं

  • धनी एप को प्ले स्टोर से डाउनलोड करने के बाद आप अपने मोबाइल नंबर को ऐड करके अकाउंट बना सकते हैं।
  • मोबाइल नंबर पर आया ओटीपी को लगाकर सबमिट करने के बाद आपके सामने लोन के लिए अप्लाई करने का ऑप्शन खुल जाता है।
  • यह तो कई प्रकार के लोन के ऑप्शन देखने को मिलेंगे।
  • आपको जिस प्रकार का लोन चाहिए उस पर क्लिक करके आप आगे बढ़ सकते हैं।
  • अब आपको अपनी कंप्लीट डिटेल भरकर एप्लीकेशन को रिव्यु के लिए भेजना होगा।
  • यदि धनी एप की टीम आपके एप्लीकेशन फॉर्म को सही पाती है तो कुछ समय बाद आपके लोन की अमाउंट आपके अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाती है।

Indiabulls Dhani App से Loan कैसे लें?

यहां पर मैं आपको Dhani App से लोन लेने के पूरे प्रोसेस के बारे में बताने जा रहा हूं। हर किसी बैंक अथवा वित्तीय संस्थान की लोन के बारे में अलग-अलग प्रोसेस होती है लेकिन मैं यहां पर आपको धनी एप से लोन लेने के प्रोसेस के बारे में विस्तार से बताने वाला हूं-

  • Dhani App से लोन लेने के लिए आप सबसे पहले अपने मोबाइल फोन में धनी ऐप को ओपन करें।
  • इसके बाद में आपको Dhani App Login/SignUp के बारे में बोलेगा।
  • आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज कर Login/SignUp अप बटन पर क्लिक कर देवें।
  • इसके बाद में आपके मोबाइल नंबर पर एक s.m.s. आएगा जिस में दिए गए कोर्ट को लगाकर आपको वेरीफाई करना होगा।
  • इसके बाद में आपके सामने धनी एप द्वारा दिए जाने वाले लोन के प्रकार के लिए स्कूल जाएगी जैसे कि पर्सनल लोन कार लोन ट्रेवल लोन टू व्हीलर लोन मेडिकल लोन इत्यादि।
  • इसके बाद में आपको इंस्टेंट क्रेडिट लाइन के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • यहां पर दिए गए अवैल नाउ बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद में धनी एप आपको केवाईसी करने के बारे में कहेगा।
  • यहां पर आप अपने आधार कार्ड से केवाईसी कर सकते हैं।
  • आधार कार्ड से केवाईसी करने के लिए आपको आधार केवाईसी पर क्लिक करना होगा।
  • यहां पर आप अपने आधार नंबर को दर्ज कर ओटीपी पर क्लिक करें।
  • अब आपके पास में आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा इस ओटीपी को एंटर करने के बाद आप अपना पिन सेट करें।
  • अब यहां पर आपको अपने जॉब मासिक आय एवं इसके स्रोत पैन नंबर इत्यादि को दर्ज करना होगा।
  • इसके बाद में आपको एग्री एंड कंटिन्यू पर क्लिक करना होगा।
  • अब यहां पर आपको अपनी सेल्फी रिकॉर्ड करनी होगी।
  • इसके बाद में आपको अपनी बैंक डिटेल जिसमें बैंक अकाउंट आईएफएससी कोड इत्यादि भरने होंगे।
  • अब आप वैलिडेट अकाउंट पर क्लिक करें।
  • अब आपका लोन के लिए यह आवेदन सबमिट हो जाएगा। यह आवेदन अब धनी एप के अधिकारियों के पास चला जाएगा।
  • धनी एप के अधिकारी आपके एप्लीकेशन फॉर्म को रिव्यू करने के बाद आपको जरिए मोबाइल फोन अथवा s.m.s. के सूचित कर देगा कि आपका लोन अप्रूव हुआ या नहीं।

Dhani App लोन के प्रकार

Types of Dhani App Loan – धनी एप बहुत सारे लोन अपने ग्राहकों को उपलब्ध करवाता है। जिनके बहुत से प्रकार हैं जो निम्न प्रकार हैं-

  • बिजनेस लोन
  • पर्सनल लोन
  • कार लोन
  • ट्रैवल अलोन
  • होम रिनोवेशन लोन
  • एजुकेशन लोन
  • वेडिंग लॉन
  • टू व्हीलर लोन
  • मेडिकल लोन

Dhani App से Loan लेने के फायदे/लाभ

Dhani App से लोन लेने के बहुत से फायदे हैं जो निम्न प्रकार है-

  • धनी एप आपको ऑनलाइन ही लोन उपलब्ध करवा देता है जिससे कि आपके लिए समय की बचत होती है।
  • इसके साथ ही आपको लोन के लिए इधर-उधर जगह जगह पर भटकना नहीं होता है जिससे आपकी समय के साथ इनकम की भी बचत होती है।
  • मैंने आपको कई प्रकार के लोन प्रोवाइड करवाता है जैसे कि होम लोन पर्सनल लोन बिजनेस लोन कार लोन टू व्हीलर लोन इत्यादि।
  • धनी एप से लोन कम समय में ही आपको कम प्रोसेस में उपलब्ध हो जाता है। यानी कि इस एप्लीकेशन की मदद से आप कुछ ही मिनटों में लोन ले सकते हैं।
  • धनी एप से लोन लेने के लिए आपको कम से कम दस्तावेज की जरूरत होती है। 
  • धनी एप से लोन लेने पर यह ईएमआई की सुविधा उपलब्ध हो जाती है।
  • धनी एप काफी कम ब्याज दर पर लोन देता है।
  • धनी एप से लोन लेने के लिए आपको सिर्फ पैन कार्ड और आधार कार्ड की जरूरत होती है इसके साथ आपको अपना एक रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर देना होगा।

Dhani App Free Cashback Card क्या है और इसे कैसे लें?

How to Apply for Dhani App Free Cashback Card – धनी एप की ओर से अपने ग्राहकों को दिए जाने वाले लोन के बारे में एक अच्छा feature है। यह ग्राहकों के बीच में बहुत ही पॉपुलर है। इसे आप निम्न प्रकार ले सकते हैं-

  • सबसे पहले धनी ऐप को ओपन करें।
  • इसके बाद में आपको होम पेज पर धनी फ्री कैशबैक कार्ड का बैनर देखने को मिलेगा।
  • इस बैनर पर क्लिक करके आप अपनी पर्सनल डिटेल भरकर नेक्स्ट पर क्लिक करें।
  • फिर आपको अपना कार्ड का आर्डर कर देना होगा।
  • इसके बाद में यदि आप रेफरल कूपन का इस्तेमाल करते हैं तो ₹100 आप के धनी वैलेट में जमा हो कर दिए जाते हैं।

Dhani App को Refer & Earn से पैसे कैसे कमाए

आप घर बैठे धनिए को अपने दोस्तों के साथ रहकर करके आप कमीशन प्राप्त कर सकते हैं जिसके लिए पूरी प्रक्रिया निम्न प्रकार है। इसके लिए इस धनी एप को आप अपने दोस्तों के साथ में शेयर करें। यदि आपका कोई दोस्त धनी ऐप को डाउनलोड करता है एवं उससे कोई भी कार्य करता है तो सो ₹1000 पर इनस्टॉल के आप को मिलते हैं।

Dhani Loan App EMI Calculator क्या है?

इसकी मदद से आप लोन की मासिक क़िस्त को ज्ञात कर सकते हैं। जिससे आप अंदाजा लगा सकते है कि आपको कितनी लोन की मासिक अदा कर सकते है।

FAQ | Dhani App से सम्बंधित पूछे जाने वाले प्रश्न

Dhani App क्या है?

Dhani App एक ऐसा एप्लीकेशन है जो आपको घर बैठे लोन उपलब्ध करवाता है।

Dhani App के CEO कौन है?

इंडियाबुल्स धनी के वर्तमान सीईओ अजीज मित्तल है।

Dhani App के फाउंडर एवं सीईओ कौन है?

Indiabulls Dhani App को समीर गहलोत ने फाउंड किया था। इस ऐप के चेयरमैन समीर गहलोत है।

Dhani App कितने रुपए का लोन देता है?

धनी एप आपको ₹1000 से लेकर 15 लाख तक का लोन धनी ऐप के माध्यम से दे सकता है।

Dhani App कितने दिनों के लिए लोन देता है?

यह एप आपको कम से कम 91 दिन से लेकर 5 साल तक का समय देता है।

Indiabulls Dhani App से लोन पर इंटरेस्ट रेट क्या है?

इंडियाबुल्स धनी एप अपने ग्राहकों को लोन 12% से लेकर 24% तक की ब्याज दर पर उपलब्ध करवाता है।

Dhani App से Loan लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज क्या है?

पर्सनल आईडी प्रूफ के रूप में आधार कार्ड
एड्रेस प्रूफ के रूप में पैन कार्ड इत्यादि
रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर।
आपकी मासिक 12000 तक की इनकम का स्रोत।

Dhani App डाउनलोड कैसे करें?

Dhani App को आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।

Dhani App के कस्टमर केयर नंबर क्या है?

धनी एप लोन के कस्टमर केयर हेल्पलाइन नंबर 18604193 33 पर कॉल करके जान सकते हैं।

यह भी पढ़ें:-

Tags : Dhani app loan kaise le in hindi, dhani app se paise kaise kamaye, dhani one freedom card, dhani freedom card kaise use kare kya hai, dhani credit card kya hai, dhani app se paise kaise transfer kare, dhani promo code, dhani loan kaise liya jata hai, dhani loan telugu tamil, dhani loan app login problem, dhani loan apply process, dhani app loan interest rate in hindi, customer care number, dhani app loan limit,