Axis Bank से Business Loan कैसे लें | Axis Bank Business Loan Apply Process

158

Axis Bank से Business Loan कैसे लें | Axis Bank Business Loan Online Apply Process – हर किसी व्यक्ति की इच्छा होती है कि वह अपना खुद का बिजनेस शुरू करें और आपने सभी कामकाज खुद अपने पैसों से करें यह सच में बहुत से लोग देखते हैं, लेकिन कुछ लोग ही इस प्रकार के सपनों को साकार कर पाते हैं। इसके पीछे एक ही कारण है पैसों की पर्याप्त कमी। क्योंकि खुद का बिजनेस शुरू करने के लिए लोगों को पैसों की जरूरत होती है। बहुत कम लोग होते हैं जिनके पास बिजनेस शुरू करने के लिए खुद के पैसे होते हैं। बिना पैसों के बिजनेस शुरू करना बहुत ही कठिन कार्य होता है क्योंकि बिजनेस में थोड़े बहुत पैसे इन्वेस्ट करने होते हैं। अगर दोस्तों आप अपना खुद का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं लेकिन पैसे के अभाव में आप इससे इच्छा को पूरा नहीं कर पा रहे हैं तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि आज की इस पोस्ट में हम आपको बहुत ही सस्ती दरों में बिजनेस लोन उपलब्ध करवाने वाली बैंक के बारे में बताने जा रहे हैं। जिससे आप बिजनेस लोन लेकर अपना खुद का बिजनेस शुरू कर सकते हैं और उसको बहुत ही कम ईएमआई कॉस्ट पर वापस लोन प्रदाता कंपनी अथवा बैंक को अदा कर सकते हैं। साथियों इस बैंक का नाम है एक्सिस बैंक।

Axis Bank से Business Loan कैसे लें
Axis Bank से Business Loan कैसे लें

यहां पर हम आपको बताएंगे कि आप Axis Bank Business Loan देता है या नहीं, Axis Bank Business Loan के लिए आवेदन कैसे करें, Axis Bank Business Loan लेने के लिए आपको कौन कौन से दस्तावेज देने होंगे, Axis Bank Busine को कितने समय बाद भरना होगा, Axis Bank Business Loan में ब्याज की दर क्या होगी, Axis Bank Business Loan कैसे मिलता है, Axis Bank Business Loan की EMI क्या है इत्यादि के बारे में विस्तृत बताएंगे।

Contents

Axis Bank से Business Loan कितने रुपए का मिलेगा?

Axis Bank Business Loan Payment/Amount – साथियों एक्सिस बैंक आपको 50000 की राशि से लेकर 50 लाख तक की राशि का बिजनेस लोन स्वीकृत करता है। यह राशि आपके बिजनेस प्रोफाइल, आपके सिविल स्कोर के आधार पर स्वीकृत की जाती है।

Axis Bank से Business Loan कितने समय के लिए मिलेगा?

Average Time to Pay Axis Bank Business Loan – एक्सिस बैंक आपको लिए गए लोन को वापस करने के लिए 1 साल से लेकर 5 साल तक का समय देता है इस समय अवधि में आपको निर्धारित ईएमआई कॉस्ट पर लोन का भुगतान करना होता है।

Axis Bank से Business Loan पर ब्याज कितना लगेगा?

Interest on Axis Bank Business Loan – Axis Bank अथवा फाइनेंस कंपनी की ब्याज दर अलग-अलग होती है लेकिन एक्सिस बैंक आपसे बिजनेस लोन पर कम से कम 12% से लेकर 24% तक वार्षिक ब्याज दर लगाती है फिर भी यह आपके अमाउंट पर निर्भर करती है। अमाउंट के साथ साथ यह आपके बिजनेस प्रोफाइल एवं सिविल इसकोर को भी देखकर ब्याज दर निर्धारित करता है।

Axis Bank से Business Loan के लिए जरूरी दस्तावेज

  • केवाईसी डॉक्यूमेंट 
  • पैन कार्ड, आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस इत्यादि पहचान प्रमाण पत्र हेतु।
  • एड्रेस प्रमाण पत्र हेतु मतदाता पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट या आधार कार्ड।
  • बिजनेस प्रूफ कार्ड 
  • पिछले 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट 
  • संबंधित फाइनेंसियल डॉक्यूमेंट 
  • ग्राहक द्वारा विधिवत रूप से भरा हुआ आवेदन पत्र 
  • ग्राहक का एक फोटो

Axis Bank से Business Loan कौन-कौन ले सकता है?

  • वे ग्राहक जिनकी उम्र कम से कम 21 वर्ग एवं अधिकतम 65 वर्ष हो।
  • इस प्रकार का बिजनेस लोन लेने के लिए आपका सिविल इसको कम से कम 750 का होना चाहिए।
  • बिजनेस लोन लेने के लिए आप एक सेल्फ एंप्लॉयड होने चाहिए।
  • इस प्रकार का बिजनेस लोन लेने के लिए आपका सालाना टर्न आवर कम से कम एक लाख का होना चाहिए।
  • इस प्रकार का बिजनेस लोन लेने के लिए आपका बिजनेस कम से कम 3 साल पुराना होना चाहिए।

Axis Bank से Business Loan क्यों लें?

  • एक्सिस बैंक आपको ज्यादा लोन स्वीकृत करता है।
  • एक्सिस बैंक द्वारा दिया गया बिजनेस लोन कम ब्याज दर पर मिलता है।
  • कम ब्याज दर होने के कारण आपको इसका भुगतान करने के लिए कम पैसों की जरूरत होती है और आप अपने बिजनेस को आगे बढ़ा सकते हैं।
  • एक्सिस बैंक से लोन लेने के लिए आप ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन दोनों प्रकार से आवेदन कर सकते हैं।

Axis Bank से Business Loan कैसे लें?

Axis Bank Business Loan Apply Process – एक्सिस बैंक से बिज़नेस लोन लेने के लिए एक साधारण प्रक्रिया निम्नानुसार हैं:-

  • सबसे पहले आपको एक्सिस बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा।
  • इसके बाद में आपको एक्सिस बैंक की इस वेबसाइट पर लॉग इन करना होगा।
  • लॉग इन करने के बाद में आपको बिजनेस लोन के विकल्प पर क्लिक करके अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद में आपको अपनी सारी पर्सनल डिटेल भरनी होगी जो आप से पूछी जाती है जैसे कि आपके मोबाइल नंबर, नाम, बिजनेस का नाम इत्यादि।
  • इसके बाद में आपको अपने सारे दस्तावेज को अपलोड करना होगा।
  • इसके बाद में आप लोन के लिए एलिजिबल हो जाते हैं और आपको लोन अमाउंट आपके अकाउंट में मिल जाता है इसे अब आप यूज कर सकते हैं अपने बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिए।

एक्सिस बैंक बिजनेस लोन की विशेषताएं

  • एक्सिस बैंक का बिजनेस लोन सम्पार्श्विक मुक्त ऋण है इसमें किसी गारंटर की आवश्यकता नहीं होती है।
  • एक्सिस बैंक द्वारा दिए गए बिजनेस लोन में आप ₹50000 से लेकर ₹5000000 तक की राशि का बिजनेस लोन ले सकते हैं।
  • एक्सिस बैंक की ऋण राशि और ब्याज दरें बाजार मूल्य निर्धारण के आधार पर अपडेट की जाती है।
  • एक्सिस बैंक आपको प्रति प्रति बज दर प्रदान करने की सुविधा देती है यह ब्याज दर आपके व्यवसायिक प्रोफाइल, वित्तीय मूल्यांकन, ऋण राशि, पिछले ट्रैक रिकॉर्ड और कार्यकाल के मूल्यांकन के आधार पर की स्वीकृत जाती है।
  • एक्सिस बैंक के लिए के बिजनेस लोन को आप 12 महीने से लेकर 36 महीने के भीतर भुगतान कर सकते हैं।

एक्सिस बैंक बिजनेस लोन Fees and Charges

  • दंड ब्याज देरी से किस्त देने पर :- 2% प्रति माह
  • बाउंस चार्ज की जाँच करें :- ₹ 500 प्रति बाउंस चेक + लागू टैक्स
  • रिन्यूअल प्रोसेसिंग शुल्क :- शून्य
  • स्टाम्प शुल्क :- लागू राज्य कानूनों के अनुसार

FAQ – Axis Bank से Business Loan लेने सम्बंधित जानकारी

Axis Bank Customer Care Number क्या है?

Call: 1800-419-5959

मोबाइल से Axis Bank अकाउंट बैलेंस कैसे चेक करें?

SMS BAL to 56161600 or +918691000002 to get your Account Balance

मोबाइल से Axis Bank अकाउंट Mini Statement कैसे चेक करें?

SMS MINI to 56161600 or +918691000002 to get your Mini Statement

बिज़नेस लोन के लिए प्रोसेसिंग फीस कितनी है?

प्रोसेसिंग फीस बैंक से बैंक में अलग अलग होता है जो किसी बैंक के लिए शून्य हो सकता है और लोन आवश्यकताओं के आधार पर लोन राशि का 4% से अधिक हो सकता है।

यह भी जाने :-

यहां पर हम आपको बताया गया कि आप Axis Bank Business Loan देता है या नहीं, Axis Bank Business Loan के लिए आवेदन कैसे करें, Axis Bank Business Loan लेने के लिए आपको कौन कौन से दस्तावेज देने होंगे, Axis Bank Busine को कितने समय बाद भरना होगा, Axis Bank Business Loan में ब्याज की दर क्या होगी, Axis Bank Business Loan कैसे मिलता है, Axis Bank Business Loan की EMI क्या है, Axis Bank Business Loan EMI Calculator इत्यादि।

Tags : axis bank business loan apply axis bank startup business loan axis bank business loan customer care bank loan for business without security axis bank business loan application form pdf axis bank business loan payment axis bank business loan statement.