Navi App से Loan कैसे ले | Navi Instant Loan Process क्या है?

263

Navi App से Loan कैसे ले | Navi Instant Loan Process क्या है? – दोस्तों आज के जमाने में हर किसी व्यक्ति को पैसे की जरूरत पड़ती रहती है। आज के जमाने में पैसे कमाना वैसे माने तो बहुत ही आसान है, लेकिन यह भी सीधे-साधे आपको नहीं मिल सकते इसके लिए आपको कठिन परिश्रम करना होता है। कभी-कभी आपको अर्जेंट में पैसे की जरूरत होती है तो आप यह पैसे अपने फैमिली के किसी भी मेंबर से अथवा अपने किसी दोस्त से उधार लेते हैं। जब भी आप इन पैसों को चुकाते हैं तो परिवार के सदस्य होने के कारण वहां से ब्याज वगैरह कुछ नहीं लेते हैं। हमेशा समय अनुकूल नहीं होता है कभी-कभी आपको अपने परिचितों से भी पैसे नहीं मिल पाते हैं तो ऐसी स्थिति में आप पैसे के लिए कहां जाएंगे। आपात की स्थिति में आप मजदूरी करके पर्याप्त पैसे नहीं कमा पाते हैं। क्योंकि आजकल महंगाई के जमाने में पैसे की कोई वैल्यू नहीं रह जाती है। पैसे देने की जीवन की आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए खर्च हो जाते हैं ऐसे में आप पैसों के लिए बहुत ही परेशान हो जाते हैं और सोचने लगते हैं कि पैसे कहां से उधार लाऐ। आज हम इस पोस्ट में यह कैसे ऑनलाइन एप्लीकेशन के बारे में बताएंगे तो आपको घर बैठे लोन देने की सुविधा उपलब्ध करवाता है। इसके लिए आपको कम से कम दस्तावेज की जरूरत होती है और यह इंस्टेंट लोन की सुविधा देता है आपको कुछ एक समय में लोन मिल जाता है ज्यादा समय तक आपको वेट करने की जरूरत नहीं होती है। तो साथियों यह ऑनलाइन एप्लीकेशन नवी एप्लीकेशन है जो आपको इंस्टेंट लोन देने की सुविधा देती है। यह लोन आप अपने मोबाइल फोन से आवेदन करके भी ले सकते हैं।

Navi Loan App Process Kya hai, Navi App se Loan Kaise le, Navi App se Loan Kitna milta hai, Navi Loan kon le, Navi Instant Loan Interest Rate, Loan Limit
Navi App से Loan कैसे ले | Navi Instant Loan Process क्या है?

आज हम इस पोस्ट में बताएंगे कि Navi Instant Loan App से लोन कैसे लें, Navi Instant Loan के लिए आवेदन कैसे करें, Navi Instant Loan लेने के लिए कौन कौन से दस्तावेज की आवश्यकता होती है, Navi Instant Loan को कितने समय बाद भरना होगा, Navi Instant Loan में ब्याज की दर क्या होगी, Navi Instant Loan कैसे मिलता है, Navi Instant Loan की EMI दर क्या है इत्यादि सभी के बारे में बताइए। इसलिए आप इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ें। हम हर संभव आपकी मदद करने की कोशिश करेंगे और आपको यह पोस्ट पसंद आई तो आप अपने दोस्तों के साथ इसको जरूर शेयर करें।

Contents

Navi Loan App क्या है?

Navi एक Instant Loan App हैं,  जिसके माध्यम से आप बिना किसी गारंटी के पर्सनल लोन तथा होम लोन प्राप्त कर सकते हैं। यह एक ऑनलाइन प्लेटफार्म है जो आपको इंस्टेंट लोन (Navi Instant Loan) की सुविधा देता है इसमें आप घर बैठे ऑनलाइन आवेदन करके अपनी जरूरत के हिसाब से लोन ले सकते हैं। यह ऑनलाइन होने से इसमें आपको कम से कम दस्तावेज देने पड़ेंगे।

Navi Loan App के Features क्या क्या है?

  • Navi App से Loan लेने पर आपको किसी भी बैंक अकाउंट का स्टेटमेंट और सैलरी स्लिप देने की आवश्यकता नहीं होती है।
  • Navi App से Loan लेने पर आपको कम से कम दस्तावेज देने होते हैं।
  • Navi App से Loan लेने पर आपको लोन आपके अकाउंट में डायरेक्ट ट्रांसफर कर दिया जाता है।
  • Navi App से Loan लेने पर आपको बहुत ही कम मासिक किस्त ईएमआई पर लोन भरने की सुविधा मिल जाती है।
  • Navi App से Loan लेने पर आपको 25% इंटर्नशिप देना होगा।
  • Navi App आपको पर्सनल लोन 2 साल के लिए देता है जबकि होम लोन का प्रीमियम 5 साल से लेकर 10 साल तक का होता है।

Navi Loan App से कौन लोन ले सकता है?

  • इस ऐप से लोन लेने के लिए आप भारतीय नागरिक होने चाहिए।
  • Navi Loan App आपको तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, गुजरात, राजस्थान, पंजाब, महाराष्ट्र, दिल्ली, मध्य प्रदेश, तेलंगाना, उड़ीसा, उत्तर प्रदेश, बिहार, उत्तराखंड, झारखंड, हरियाणा, आंध्र प्रदेश, केरल, पुडुचेरी राज्य में लोन देती है।
  • आपकी आयु 21 वर्ष या इससे अधिक होनी चाहिए।
  • आपका क्रेडिट इसको अच्छा होना चाहिए यानि कि आपका क्रेडिट स्कोर 650 से लेकर 750 के बीच का होना चाहिए।
  • आप की मासी कहां है कम से कम ₹13500 होनी चाहिए।

Navi Loan App से कितना लोन मिलेगा?

  • Navi Loan App आपको ₹10000 से लेकर ₹500000 तक की राशि का लोन देने की सुविधा देता है।
  • Navi App से आपको 3 महीने से लेकर 36 महीने तक के लिए लोन मिल जाता है।

Navi Loan App से लोन लेने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट क्या है?

  • पहचान पत्र के लिए पैन कार्ड इत्यादि।
  • एड्रेस प्रूफ के लिए आधार कार्ड इत्यादि।
  • आपको अपनी मासिक आय का स्रोत भी बताना होगा और आपका मंथली स्टेटमेंट भी बताना होगा।

Navi Loan App से लोन लेने के लिए आवेदन कैसे करें?

  • सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर से Navi Loan App को डाउनलोड करना होगा।
  • इसके बाद में आपको अपने मोबाइल नंबर से रजिस्ट्रेशन करना होगा।
  • इसके बाद में आपको अपनी बेसिक जानकारी भरकर अपनी योग्यता चेक करनी होगी कि आप लोन अप्रूवल मिल सकता है अथवा नहीं।
  • यदि आप को लोन अप्रूव होता है तो आप अपने हिसाब से ईएमआई सिलेक्ट करें।
  • इसके बाद में आपको अपना आधार कार्ड, पैन कार्ड डॉक्यूमेंट को अपलोड करना होगा और अपनी सेल्फी भी अपलोड करनी होगी।
  • उसके बाद में आपको अपने बैंक खाते की जानकारी देनी होगा।
  • इसके बाद में आपको लोन स्वीकृत हो जाता है, इसको आप अब कहीं पर भी इस्तेमाल कर सकते हो।

Navi Loan App FAQ:-

Navi Loan App Customer Care Number क्या है?

Phone Number = 8010833333

Navi Loan App E-mail ID क्या है?

E-Mail = help@navi.com

Navi Loan App कितने रुपए तक का लोन देता है?

यह ₹10000 से लेकर ₹500000 तक का लोन देता है।

Navi Loan App कितने समय तक के लिए लोन देता है?

यह 3 महीने से लेकर 36 महीनों के लिए लोन देता है।

Navi Loan App किस ब्याज दर पर लोन देता है?

यह 16% से लेकर 30% तक की ब्याज दर पर लोन देता है।

यह भी पढ़ें:-

यहां पर हम आपको बताएंगे कि आप Navi App Loan देता है या नहीं, Navi Home Loan के लिए आवेदन कैसे करें, Navi Personal Loan Loan लेने के लिए आपको कौन कौन से दस्तावेज देने होंगे, Navi App Loan को कितने समय बाद भरना होगा, Navi App Loan में ब्याज की दर क्या होगी, Navi Instant Loan कैसे मिलता है, Navi Instant Loan की EMI क्या है इत्यादि के बारे में विस्तृत बताया गया है।

Tags: Navi Loan App Process Kya hai, Navi App se Loan Kaise le, Navi App se Loan Kitna milta hai, Navi Loan kon le, Navi Instant Loan Interest Rate, Loan Limit, Eligibility, Customer Care Number, Home Loan, Service Loan etc.